当前位置: 当前位置:首页 >तुला राशिफल >Share Market Close: गिरता ही चला गया शेयर बाजार, टूटकर बंद हुए Sensex-Nifty正文
Share Market Close: गिरता ही चला गया शेयर बाजार, टूटकर बंद हुए Sensex-Nifty
作者:जितेश शर्मा 来源:तुला राशि 浏览: 【大中小】 发布时间:2023-09-17 01:24:55 评论数:
Stock Market Close: गुरुवार को पॉजिटिव नोट के साथ खुले शेयर बाजार बंद होने तक रेड जोन में आ गया. BSE Sensex और NSE Nifty दोनों ही ग्रीन जोन में खुले,गिरताहीचलागयाशेयरबाजारटूटकरबंदहुए लेकिन बंद ‘रेड’ सिग्नल के साथ हुए.गुरुवार को BSE Sensex की शुरुआत ठीक रही. ये 100 अंक से ज्यादा की बढ़त के साथ 58,779.71 अंक पर खुला. दिनभर कारोबार में काफी उतार-चढ़ाव देखा गया. दोपहर 12 बजे के आसपास बाजार ने गोता लगाया और फिर 1 बजे के दौरान इसने फिर ऊंचाई पर जाना शुरू किया. लेकिन उसके बाद ये लगातार गिरता चला गया और कारोबार समाप्ति पर 115.48 अंक की गिरावट के साथ 58,568.51 अंक पर बंद हुआ.नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 कंपनियों वाला इंडेक्स Nifty भी सेंसेक्स की राह पर चला. गुरुवार सुबह ये 17,519 अंक पर खुला. फिर इसमें पहली बड़ी गिरावट 12 बजे दर्ज की गई. बाद में इसमें सुधार देखा गया, लेकिन डेढ़ बजे के बाद से कारोबार समाप्त होने तक इसमें गिरावट दर्ज की गई. शाम में ये 33.50 अंक यानी 0.19% टूटकर 17,646.75 अंक पर बंद हुआ.शेयर बाजार में बढ़त का फायदा सबसे ज्यादा Mahindra & Mahindra और JSW Steel के शेयर को मिला. सेंसेक्स पर महिंद्रा का शेयर 1.95% के पॉजिटिव नोट के साथ टॉप-परफॉर्मर रहा. जबकि निफ्टी पर बाजी जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयर ने बाजी मारी. निफ्टी पर ये 2.24% की बढ़क के साथ बंद हुआ.Top-5 Gainer Share की लिस्ट में सेंसेक्स पर Hindustan Unilever, Axis Bank, IndusInd Bank और Bharti Airtek रहे. जबकि निफ्टी पर इस लिस्ट में Mahindra& Mahindra, Britannia, Axis Bank और Tata Communication ऊपर रहे.शेयर बाजार बंद होने तक सबसे बुरा हाल Reliance Industries का रहा. Sensex पर ये 1.45% की गिरावट के साथ बंद हुआ. जबकि निफ्टी पर Hindalco का शेयर Top Loser रहा. ये 4.75% टूटकर बंद हुआ