Maruti Suzuki: तिमाही आधार पर मुनाफा घटा, दूसरी लहर का असर

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने बुधवार को तिमाही नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी को 30 जून को समाप्त तिमाही में 440 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ,तिमाहीआधारपरमुनाफाघटादूसरीलहरकाअसर जबकि पिछले साल समान तिमाही में कंपनी को 249 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. हालांकि तिमाही आधार पर भी कंपनी को झटका लगा है, मार्च तिमाही में कंपनी को 1166 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. कंपनी की आय सालाना आधार पर 4 गुना बढ़कर 17,770.7 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल समान अवधि में 4,106.5 करोड़ रुपये थी. सालाना आधार पर वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में कंपनी का EBITDA 821 करोड़ रुपये रहा, वहीं पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी को 863.4 करोड़ रुपये का EBITDA घाटा हुआ था.मारुति सुजुकी ने बताया कि महामारी की दूसरी लहर से बिक्री और प्रोडक्शन दोनों पर असर पड़ा है. बिक्री के लिहाज से देखें तो कंपनी ने मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कुल 16,798.7 करोड़ रुपये की शुद्ध बिक्री दर्ज की. जबकि समान अवधि में पिछले साल केवल 3,677.5 करोड़ रुपये की शुद्ध बिक्री हुई थी.मारुति ने अपने बीएसई फाइलिंग में कहा कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने पहली तिमाही के उत्पादन और बिक्री पर प्रतिकूल प्रभाव डाला. लेकिन इस तिमाही की FY21 की तिमाही से तुलना नहीं की जा सकती है. क्योंकि कोरोना की पहली लहर के दौरान ज्यादा दिक्कतें थीं.ऑटो कंपनी ने जून तिमाही में कुल 3 लाख 53 हजार 614 गाड़ियां बेची, इसमें ले 3 लाख 8 हजार 95 गाड़ियां घरेलू मार्केट में बिकीं. जबकि 45 हजार 519 वाहन निर्यात किया गया. इससे पहले 2020-21 की पहली तिमाही में कंपनी ने कुल 76 हजार 599 गाड़ियों की बिक्री की थी.
本文地址:https://www.storiesinhindi.in/html/544b399114.html
版权声明

本文仅代表作者观点,不代表本站立场。
本文系作者授权发表,未经许可,不得转载。

热门文章

全站热门

तीसरा कौन ?

शादी की दुनियाभर में हुई चर्चा, लेकिन कपल कभी मिला ही नहीं, हुआ तलाक

Lucknow: आश्रम में रहने आई 55 साल की महिला से गैंगरेप, मुंह खोलने पर दी जान से मारने की धमकी

झारखंड: एक ही मंडप में युवक ने दो प्रेमिकाओं से की शादी, बच्चे भी रहे मौजूद

तड़पता लण्ड

किशनजी की मौत देशहित में नहीं: शिबू सोरेन

14 साल के लड़के पर अपनी मां से रेप का आरोप

MP: दो दिनों तक नाबालिग से रेप के बाद जबरदस्ती दे दिया जहर, दरिंदे की भी मौत

热门文章

友情链接