News Wrap: कांग्रेस को मिल सकता है नया अध्यक्ष, पढ़ें शाम की 5 बड़ी खबरें

कांग्रेस के नए अध्यक्ष के चयन के लिए कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक के लिए पार्टी मुख्यालय में नेताओं का पहुंचना शुरू हो गया है. वहीं,कांग्रेसकोमिलसकताहैनयाअध्यक्षपढ़ेंशामकीबड़ीखबरें कश्मीर में हालात सामान्य करने के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल अनंतनाग के बाद पुलवामा पहुंचे, जहां उन्होंने स्थानीय लोगों से मुलाकात की. पढ़िए शनिवार शाम की पांच बड़ी खबरें. राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद से कांग्रेस अध्यक्ष पद खाली है. अब कांग्रेस के नए अध्यक्ष के चयन के लिए कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक के लिए पार्टी मुख्यालय में नेताओं का पहुंचना शुरू हो गया है. यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया और एके एंटनी शामिल हैं. सुबह हुई CWC की बैठक में नेताओं के पांच समूह बनाए गए थे, जिन्होंने देश भर के नेताओं की राय जानी. अब इन पांच समूहों की रिपोर्ट CWC में रखी जाएगी. जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म किए जाने के बाद नरेंद्र मोदी सरकार का पूरा जोर अब राज्य में हालात सामान्य करने पर है. शनिवार को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल अनंतनाग के बाद पुलवामा पहुंचे, जहां उन्होंने स्थानीय लोगों से मुलाकात की. पुलवामा में धारा-144 में ढील दी गई. सरकारी सूत्रों के मुताबिक श्रीनगर में भी धारा-144 में छूट दी गई है और आज शाम से लैंडलाइन, मोबाइल वॉइस कॉल सुविधाएं बहाल कर दी जाएंगी. हालांकि इंटरनेट पर अभी रोक बरकरार रखी गई है. भारत ने करतारपुर कॉरिडोर के मद्देनजर तकनीकी स्तर की बैठक करने के लिए पाकिस्तान को प्रस्ताव दिया था. सूत्रों के मुताबिक ये बैठक अगस्त के पहले हफ्ते में आयोजित की जानी थी. भारत ने करतारपुर कॉरिडोर के लिए व्यवस्था बनाने और अंतरिम संपर्क मार्ग की रूपरेखा को अंतिम रूप देने का प्रस्ताव पाकिस्तान को दिया था. हालांकि पाकिस्तान ने अभी तक इस प्रस्ताव पर कोई जवाब नहीं दिया है. केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश समेत देश भर के कई राज्यों में बाढ़ का कहर जारी है. केरल और महाराष्ट्र में तो सैलाब जानलेवा हो गया है. केरल में बारिश और बाढ़ से मची तबाही में अब तक 42 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं कर्नाटक में भी बाढ़ कहर बनकर टूट रही है. मध्य प्रदेश के कई जिले भीषण बाढ़ का प्रकोप झेल रहे हैं. यहां भी 32 लोगों की मौत की खबर है. इसके अलावा महाराष्ट्र के सांगली में बाढ़ के हालात ऐसे हैं कि जिन सड़कों पर गाड़ियां दौड़ती थीं वहां आज नाव चल रही है. भारत और पाकिस्तान के बीच चलने वाली सभी बस सेवाओं को पाकिस्तान ने रोक दिया है.पाकिस्तान ने लाहौर-दिल्ली बस सेवा को शुक्रवार को ही रोक दिया था, जिसके बाद शनिवार को पाकिस्तान ने लाहौर-अमृतसर और ननकाना साहिब-अमृतसर बस सेवा को भी रोक दिया गया है. दरअसल, जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से ही पाकिस्तान एक के बाद एक फैसले ले रहा है. इससे पहले पाकिस्तान ने समझौता एक्सप्रेस को रोकने का ऐलान किया था.
本文地址:https://www.storiesinhindi.in/html/77c399581.html
版权声明

本文仅代表作者观点,不代表本站立场。
本文系作者授权发表,未经许可,不得转载。

热门文章

全站热门

देवरानी-जेठानी को चोदा-3

फेसबुक के इस फीचर का यूज करें और दूसरे ऐप्स को अपनी जानकारियां न दें

खट्टर काम करने के दौरान अपना दिमाग नहीं लगाते....बीजेपी सांसद का हरियाणा सीएम के लिए विवादित बयान

टैक्स: 31 मार्च से पहले कर लें ये 11 काम, नहीं तो पड़ेगा पछताना

लिंग की आत्मकथा

कानपुर के शोरूम में 100 करोड़ की चोरी, जांच में जुटी पुलिस

Virat Kohli: चोट और ब्रेक...टीम से बाहर ही रहे तो फॉर्म में कैसे लौटेंगे विराट कोहली?

Ranvir Shorey ने की ताज महल के कमरे खोलने की मांग, यूजर्स बोले- दिमाग खोलने की जरूरत

友情链接