मालिक नौकर
मालिक नौकर से- तुम्हें नजर नहीं आया कि मैं नहा रहा हूं और तुम बाथरुम में घुस आए?मालिकनौकरनौकर ने जवाब दिया- माफ करना साहब, मुझे लगा मैडम नहा रहीं हैं।***नाश्ते का वक़्त मालकिन आदेश देती है- रामू, साहब के अंडे उबाल देना।नौकर ने पूछा- मेम साहब, आपका भी दूध निकालूं?मालकिन ने कहा- अभी नहीं, साहब को जाने दो !***पालतू कुत्ते की मौत पर रोते हुए नौकर को सांत्वना देते हुए मालिक बोला- मत रोओ, जाने वाले को कौन रोक सकता है? तुम इतना दुखी क्यों हो रहे हो?नौकर- क्या करूँ ! अब झूठे बर्तनों को साफ करने में मेरी मदद कौन करेगा।
本文地址:https://www.storiesinhindi.in/html/85b399892.html
版权声明
本文仅代表作者观点,不代表本站立场。
本文系作者授权发表,未经许可,不得转载。