mi वि lsg

आरोपी ने मां का बदला 4 माह की बच्ची से लिया, रेप के बाद कर दी हत्या!

时间:2010-12-5 17:23:32  作者:पीएम किसान   来源:महामृत्युंजय जप  查看:  评论:0
内容摘要:रेप में अव्वल राज्य मध्य प्रदेश के इंदौर से 4 माह की बच्ची की रेप के बाद हत्या की दर्दनाक घटना सामने

रेप में अव्वल राज्य मध्य प्रदेश के इंदौर से 4 माह की बच्ची की रेप के बाद हत्या की दर्दनाक घटना सामने आई है. मामले में पुलिस की लापरवाही भी सामने आई है. हालांकि पुलिस ने घटना वाले दिन ही देर शाम तक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि आरोपी और कोई नहीं बल्कि बच्ची की मां का मौसा ही है. इस बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घटना पर दुख व्यक्त किया है.पुलिस ने बताया कि CCTV फुटेज से आरोपी की पहचान हुई,आरोपीनेमांकाबदलामाहकीबच्चीसेलियारेपकेबादकरदीहत्या जिसमें वह कंधे पर बच्ची को उठाकर ले जाता हुआ दिखाई दिया. पुलिस ने बताया कि घटना इंदौर के राजबाड़ा इलाके की है. आरोपी और पीड़िता का परिवार गुब्बारे बेचने का काम करता है और रात में पूरा परिवार राजबाड़ा किले के मुख्य गेट के पास खुले में सोता है.पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को तड़के करीब 4.45 बजे 25 वर्षीय सुनील भील मां-बाप के बीच सो रही 4 माह की बच्ची को उठाकर पास ही में श्रीनाथ पैलेस बिल्डिंग के बेसमेंट में ले गया. वहां उसने करीब 15 मिनट तक बच्ची के साथ रेप किया, फिर पटककर बच्ची की हत्या कर दी. सीसीटीवी फुटेज में 5 बजे के करीब वह अकेले ही लौटते भी दिख रहा है.जानकारी के मुताबिक, एक दिन पहले गुरुवार की रात आरोपी का बच्ची की मां के साथ झगड़ा भी हुआ था. दरअसल आरोपी की पत्नी उसे छोड़कर चली गई है और वह बच्ची की मां से सुलह कराने के लिए कह रहा था, जिसे लेकर झगड़ा हुआ. झगड़ा देखकर वहां काफी लोग इकट्ठा हो गए थे और पुलिस ने महज कुछ डंडे मारकर आरोपी को तब वहां से भगा दिया था.Victim's family didn't name the accused as a suspect, who is victim's uncle in relation. Initial suspects were ruled out by Special Investigation Team (SIT) & victim's uncle was arrested. Accused had an argument with victim's mother after which he committed the crime: DIG Indore पुलिस की लापरवाही यहीं नहीं रुकी. शुक्रवार की सुबह जब बच्ची के परिजन बच्ची की गुमशुदगी का केस दर्ज कराने गए तो उन्हें दोपहर में आने के लिए कहा गया. आखिरकार बच्ची का शव मिलने के बाद पुलिस ने केस दर्ज किया और इस बीच परिजन 8 घंटे तक रोते-बिलखते रहे. बता दें कि घटनास्थल से पुलिस थाना महज कुछ सौ मीटर की दूरी पर है.इतना ही नहीं पुलिस को जब बच्ची की लाश मिलने की सूचना मिली, उसके भी करीब डेढ़ घंटे बाद टीआई घटनास्थल पर पहुंचे. सूचना मिलने के बावजूद वरिष्ठ अधिकारियों को घटना की जानकारी न देने के लिए DIG ने सराफा थाने के कर दिया है.श्रीनाथ बिल्डिंग एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स है, जिसमें ढेरों दुकानें हैं. बिल्डिंग में ही एक दुकान में काम करने वाले व्यक्ति ने जब दोपहर करीब 12 बजे बिल्डिंग में प्रवेश किया तो उसने सीढ़ियों के पास बच्ची का शव देखा. उसने अपने मालिक को फोन कर इसकी जानकारी दी, जिसके बाद दुकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी.पुलिस ने बच्ची के शव का पोस्टमार्टम एमवाई हॉस्पिटल में करवाया. में कहा गया है कि बच्ची के प्राइवेट पार्ट में जख्म के निशान हैं. बच्ची के सिर पर गहरा जख्म है. डॉक्टर्स का कहना है कि बच्ची को जमीन पर जोर से पटका गया है, जिससे उसकी मौत हो गई.मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा 'आज मन बहुत व्यथित है, इंदौर की घटना ने आत्मा को झकझोर दिया है. इतनी छोटी बच्ची के साथ ऐसा घिनौना कृत्य! समाज को अपने अंदर झांकने की ज़रूरत है. प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ़्तार किया है. हम सुनिश्चित करेंगे कि उसे जल्द से जल्द कड़ी से कड़ी सज़ा मिले.'
copyright © 2023 powered by भगत सिंह रियल फोटो   sitemap