प्रेमिका ने कॉल पर बॉयफ्रेंड को मिलने के लिए बुलाया, फिर यूं दिया गया खौफनाक वारदात को अंजाम

उत्तर प्रदेश के जौनपुर से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. एक युवक को उसकी कथित प्रेमिका के नंबर से फोन करके मिलने के बहाने बुलाया गया. जबवह बताई हुई जगह पर पहुंचा,प्रेमिकानेकॉलपरबॉयफ्रेंडकोमिलनेकेलिएबुलायाफिरयूंदियागयाखौफनाकवारदातकोअंजाम तो वहां पहले से मौजूद चार-पांच लोगों ने उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी. आरोपियों ने मृतक के साथ गए दो दोस्तों में से एक को भी अधमरा कर दिया और तीसरे को इसलिए छोड़ दिया जिससे वहदोनों को ले जा सके.उसे भी जान से मारने की धमकी दी गई. घायल युवक का अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.धोखे से बुलाकर हत्या करने का मामला दीदारगंज थाना क्षेत्र और जौनपुर जिले के शाहगंज कोतवाली सीमा का है. आजमगढ़ सरायमीर थाना अंतर्गत रंगडीह गांव के रहने वाले पंकज राजभर (22) को शुक्रवाररात करीब 10.30 बजे को एक फोन आया और उसे मिलने के लिएनाटोली गांव बुलाया.फोन आनेके बाद पंकज अपने दो दोस्त अजीत उर्फ सब्बू (18) और हरेन्द्र उर्फ छोटू (17) के साथबाइक से लड़की से मिलने के लिए जौनपुर जनपद के शाहगंज थाना इलाके केलिए निकल गया.यहां दीदारगंज थाना क्षेत्र के बार्डर में ही लोहे की रॉड और लाठी लिए चार-पांच लोगों ने उन्हें रोक लिया और पंकज को जमकर पीटने लगे.पंकज को बचाने गए अजीत पर भी लोहे की रॉड से हमला किया. हरेंद्र को बाइक साथ दूर खड़ा कर उसे धमकी दी कि इन दोनों को लेकर चला जा.किसी को कुछ बताया तो उसे भी जान से मार देंगे. बुरी तरह जख्मी पंकज और अजीत को लेकर हरेंद्र रात करीब तीन बजे गांव पहुंचा.तीनों को देखकर घरवालों को लगा कि शायद सड़क हादसा हुआ है. हरेंद्र ने हिम्मत करके पूरी बात घरवालों को बताई. घर पहुंचने के दौरान पंकज की जान जा चुकी थी.गांव वालों और पंकज के परिवार ने 112 पर फोन कर पुलिस को मामले की जानकारी दी. पुलिस नेअजीत को इलाज के लिएजौनपुर जिला अस्पताल पहुंचाया औरपंकज के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. घटना की सूचना पर पहुंचे फूलपुरसीओ गोपाल स्वरूप बाजपेई ने बताया कि पिता की तरफ से तहरीर मिली है.घटना जौनपुर के शाहगंज थाना और दीदारगंज क्षेत्र के बॉर्डर का मामला है. आरोपियों को पकड़ने की कोशिश जारी है.पुलिस की तहकीकात में सामने आया था कि पंकज का अक्सर बुआ का घर आना-जाना होता था. उसी दौरान उसकी दोस्ती एक लड़की से हो गई. इसकी जानकारी परिजनों को लग गई.इसी के बाद इस वारदात को अंजाम दिया गया. पंकज के पिता जगदीश ने लड़की समेत अन्य के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया है.वह अपने घर का एकलौता बेटा था और उसकी एक बहन है. पंकज की हत्या के बाद सेपरिजन सदमे में हैं.
本文地址:https://www.storiesinhindi.in/news/082c399576.html
版权声明

本文仅代表作者观点,不代表本站立场。
本文系作者授权发表,未经许可,不得转载。

热门文章

全站热门

ट्रेन की सफर में आंटी की चुदाई

Murder Mystery: रेगिस्तान में दफ्न थी इंटरनेशनल बाइकर की लाश, ऐसे खुला खौफनाक क़त्ल का राज़

Noida Twin Towers demolition: जमींदोज होकर भी पड़ोसियों को जमाने भर का 'दर्द' दे गए ट्विन टावर

मां ने ही कर दी 2 बच्चों की हत्या, लाशों को 2 हफ्ते तक घर में छिपाए रखा

तेरी याद साथ है-10

लखनऊ: यूपी रोडेवेज की 3 लग्जरी बसों में लगी भीषण आग, जलकर हुईं खाक

बीरभूम पंचायत ने सुनाई गैंगरेप की सजा, SC ने लिया संज्ञान, जांच के आदेश

Weather Forecast Updates: बारिश और बिजली गिरने से बंगाल में 26 की मौत, इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, देखें मौसम अपडेट

热门文章

友情链接