Film Wrap: ऑस्कर्स ने दिया 'लाल सिंह चड्ढा' को बड़ा सम्मान, विवेक ने साधा आमिर पर निशाना
时间:2010-12-5 17:23:32 作者:आज का चंद्र ग्रहण 来源:आज का मैच t20 查看: 评论:0
内容摘要:फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड, समेत शनिवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में
फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म,ऑस्कर्सनेदियालालसिंहचड्ढाकोबड़ासम्मानविवेकनेसाधाआमिरपरनिशाना टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड, समेत शनिवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' भले ही बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल न दिखा सकी हो, लेकिन ऑस्कर्स की नजरों में यह एक शानदार फिल्म बताई जा रही है. इसके अलावा 'द कश्मीर फाइल्स' के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने आमिर खान की फिल्म पर निशाना साधा है.कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक MMS वीडियो को लेकर काफी बातें हो रही हैं. ये वीडियो अंजलि अरोड़ा का बताया जा रहा था. पर असल में वीडियो में अंजलि नहीं, बल्कि कोई और लड़की थी. जो हुबहू उनकी तरह ही दिख रही थी.मोना सिंह को 'लाल सिंह चड्ढा' की मां का किरदार निभाने को लेकर भी काफी खरीखोटी सुनने को मिली है. लोगों का कहना है कि 60 साल के एक्टर की इतनी यंग मां कैसे हो सकती है. दोनों की उम्र में रियल लाइफ में 17 साल का गैप है.Laal Singh Chaddha Oscars: आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की रिलीज के कुछ दिन बाद ऑस्कर अकादमी के सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट हुआ है. इस शॉर्ट वीडियो में दिखाया गया है कि किस तरह लाल सिंह चड्ढा ने एक बार फिर फॉरेस्ट गंप के मैजिक को रीक्रिएट किया है.तेजस्वी प्रकाश सुपरनैचुरल शो 'नागिन 6' की शूटिंग के दौरान चोटिल हो गईं. शूट करते हुए उनके सिर पर चोट आ गई है. तेजस्वी प्रकाश ने जो वीडियोज शेयर किए हैं, उनमें करण कुंद्रा बोलते नजर आ रहे हैं कि यह पूरी कार्टून है. सिर तुड़वाकर आई है यह लड़की.Raju Srivastava health news: हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव ने लोगों को हंसाया, गुदगुदाया, पर अब लोग उनके स्वास्थ्य और जल्दी ठीक होने के लिए देश भर में प्रार्थना कर रहे हैं. उनकी जन्मभूमि कानपुर से लेकर उनकी कर्मभूमि मुंबई तक राजू के प्रशंसक उनके जल्दी ठीक होने के लिए प्रार्थना कर रहे हैं.Laal Singh Chaddha leak online: आमिर खान का बिना नाम लिए फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री ने उनपर निशाना साधा है. विवेक अग्निहोत्री का कहना है कि आजकल बॉलीवुड इसलिए डूब रहा है, क्योंकि 60 साल का हीरो, 20-30 साल की एक्ट्रेस के साथ रोमांस करता दिख रहा है. ऐसे में ऑडियन्स को आप क्या नैचुरल दिखा रहे हो?करण जौहर ने कहा कि सारा अली खान मेरे साथ दो फिल्में करने वाली हैं. फिल्में बेहद ही शानदार रहेंगी. एक फिल्म तो अमेजन प्राइम के लिए है, जिसमें मैं प्रोड्यूस कर रहा हूं. हम दोनों ही इसके लिए एक्साइटेड हैं. एक और फिल्म है जो सारा अली खान हमारे लिए करेंगी.'तारे जमीन पर' फेम एक्टर दर्शील सफारी लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर वापसी को तैयार हैं. एक इंटरव्यू के दौरान एक्टर ने अपने फिल्मी ब्रेक पर बात की है. दर्शील बताते हैं, वो कॉलेज लाइफ को खुल कर एंजॉय करना चाहते थे. इसलिये उन्होंने पर्दे से दूरी बना ली थी.नागा चैतन्य साउथ के जाने-माने स्टार हैं. उन्होंने आमिर खान और करीना कपूर की फिल्म से हिंदी सिनेमा में कदम रखा है. फिल्म में 'बालाराजू' के किरदार के लिये उनकी काफी तारीफ भी हो रही है. फिल्म रिलीज के बाद नागा चैतन्य ने उनकी लाइफ से जुड़ा बड़ा सीक्रेट रिवील किया है.