बीजेपी MLA ने दी सेक्रेड गेम्स के खिलाफ देशव्यापी आंदोलन की चेतावनी

作者:आज का राशिफल 来源:रिंकू सिंह 浏览: 【】 发布时间:2023-09-18 15:43:28 评论数:
अनुराग कश्यप के सेक्रेड गेम्स पर विवाद शुरू हो गया है. दिल्ली सिख गुरुद्वारा कमेटी के अध्यक्ष व बीजेपी सांसद मनजिंदर सिंह सिरसा ने सेक्रेड गेम्स को बंद करने की मांग की है. इसके मद्देनजर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को पत्र लिखा है. सिरसा ने 'आजतक' से बातचीत में कहा कि नेटफ्लिक्स पर आने वाले सेक्रेड गेम्स में आपत्तिजनक दृश्य फिल्माए गए हैं.विधायक सिरसा ने 'आजतक' से खास बातचीत में कहा कि सिखों के 5 ककारों में से एक कड़ा होता है. सिख ककार नहीं उतारा जा सकता है,बीजेपीMLAनेदीसेक्रेडगेम्सकेखिलाफदेशव्यापीआंदोलनकीचेतावनी बेशक उसकी जान चली जाए. मगर सेक्रेड गेम्स के एक एपिसोड में अभिनेता सैफ अली खान अपना कढा उतारकर समुद्र में फेंक देता है. सिरसा के मुताबिक, सिखों को यह कड़ा लोभ-लालच में नहीं मिला है, यह कुर्बानी देकर मिला है. कड़े को उतारकर यानी अपनी सिखी को उतारकर कोई पानी में फेंके ऐसा नालायक दुनिया में पैदा नहीं हुआ है.सेक्रेड गेम्स की भाषा पर आपत्ति जताते हुए सिरसा ने कहा कि इसके अलावा इस सीरीज में हिंदू धर्म के खिलाफ आपत्तिजनक शब्द इस्तेमाल किए गए हैं, धार्मिक भावनाओं को भड़काने का काम किया गया है. हिन्दू धार्मिक चिन्हों का अपमान किया गया है, इन लोगों का मकसद रहता है कि कंट्रोवर्सी क्रिएट की जाए ताकि उन्हें फ्री की पब्लिसिटी मिल सके. यह लोग पैसा बनाने के लिए किसी भी स्तर पर जा सकते हैं.सिरसा ने चेतावनी देते हुए कहा कि हम नेटफ्लिक्स को बताना चाहते हैं कि ये गलत लोगों से उलझे हैं. हम किसी को बर्दाश्त नहीं कर सकते जो हमारे धर्म पर प्रहार करे. हम देशव्यापी आंदोलन खड़ा करेंगे. हम इनका जीना हराम कर देंगे. हमने केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को पत्र लिखकर इस सीरीज पर बैन की मांग की है.

最近更新

点击排行