内容摘要:500 और 1000 के नोट बंद होने एक ओर जनता परेशान है. वहीं सरकार रोज-रोज नए नियम के ऐलान में जुटी है. अब
500 और 1000 के नोट बंद होने एक ओर जनता परेशान है. वहीं सरकार रोज-रोज नए नियम के ऐलान में जुटी है. अब वित्त मंत्री अरुण जेटली ने ऐलान किया है कि सरकार का 1000 रुपये का नया नोट लाने का कोई प्लान नहीं है. दरअसल नोटबंदी के बाद आर्थिक मामलों के सचिव ने कहा था कि सरकार जल्द नए डिजाइन में 1000 का भी नोट बाजार में लेकर आएगी,सरकारकायूटर्नअबबाजारमेंनहींआएंगेकेनएनोट लेकिन आज जेटली ने इस पर विराम लगा दिया. इसके अलावा जेटली ने कहा कि शुक्रवार से आम आदमी की परेशानी थोड़ी और दूर हो जाएगी, क्योंकि आज शाम से देशभर के और 22500 ATM में शाम 5 बजे से 500 और 2000 के नोट भी मिलने लगेंगे. वहीं बैंकों और डाकघरों से आजभर ही 4500 रुपये बदले जा सकेंगे, शुक्रवार से ये रकम घटाकर 2000 रुपये कर दी गई है. शक्तिकांत दास ने कहा कि आरबीआई के नकदी की कोई कमी नहीं है. सरकार ने करने के लिए ये कदम उठाया है, क्योंकि अब सभी एटीएम में पैसे भरे जा रहे हैं और लोग यहां से आसानी से पैसे निकाल पाएंगे. वहीं सरकार ने किसानों और जिनके घर में शादियां हैं उन्हें बड़ी राहत दी है, अब के जरिए हफ्ते में 25 हजार रुपये निकाले जा सकेंगे. जबकि जिनके घर में शादी है वो ढाई लाख रुपये तक निकाल पाएंगे, लेकिन इस रकम की निकासी एक ही खाते से होगी और कैश निकालने के लिए केवाईसी जरूरी होगा. 22,500 ATMs to be re-calibrated today, nearly 2 lakh ATMs exist as of now: FM Arun Jaitley गौरतलब है कि नोटबंदी के साथ सरकार ने बैंकों से नोट बदले के लिए 4000 रुपये की रकम तय की थी, जिसे बाद में बढ़ाकर 4500 रुपये कर दी गई, लेकिन अब फिर से इसे घटाकर 2000 रुपये कर दिया गया है.